झाबुआ (ब्यूरो चीफ अली असगर बोहरा की रिपोर्ट) - वर्तमान में कोराना महामारी के चलते देश सहित प्रदेश के सभी विघालय एवं महाविघालय बन्द है,जिसमें छात्र जो अध्ययन कर रहे थे वे अपने अपने गृह निवास प्रस्थान कर गये है।
किन्तु वे जहां अध्ययनरत थे वहां के मकान एवं निजी छात्रावास अथवा कमरों का किराया निरन्तर चालू है उसे सरकार को वहन करना चाहिए। उक्त बात झाबुआ विधायक कांतिलाला भूरिया एवं विधायक प्रतिनिधि डाॅ विक्रान्त भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि वर्तमान में लाॅकडाउन के चलते प्रदेश के बडे शहरों में निवास कर रहे है छात्र अपने अपने घर लौट गये है किन्तु उनके मकान एवं निजी छात्रावास जहां वे रह कर अध्ययनरत थे वहां का किराया शासन को देना चाहिए उक्त मांग विधायक कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्र लिख कर मांग की गई है। है। उक्त मकानों एवं निजी छात्रावास में उन बच्चों की शैक्षणिक सामग्री अभी भी वही रखी हुई है । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने दी है।
![]() |
| लाॅकडाउन अवधि में छात्रों का किराया सरकार वहन करें- कांतिलाल भूरिया । lockdaoun avdhi me chatro ka kiraya sarkar vahan karengi - kantilal bhuriya |
किन्तु वे जहां अध्ययनरत थे वहां के मकान एवं निजी छात्रावास अथवा कमरों का किराया निरन्तर चालू है उसे सरकार को वहन करना चाहिए। उक्त बात झाबुआ विधायक कांतिलाला भूरिया एवं विधायक प्रतिनिधि डाॅ विक्रान्त भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि वर्तमान में लाॅकडाउन के चलते प्रदेश के बडे शहरों में निवास कर रहे है छात्र अपने अपने घर लौट गये है किन्तु उनके मकान एवं निजी छात्रावास जहां वे रह कर अध्ययनरत थे वहां का किराया शासन को देना चाहिए उक्त मांग विधायक कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्र लिख कर मांग की गई है। है। उक्त मकानों एवं निजी छात्रावास में उन बच्चों की शैक्षणिक सामग्री अभी भी वही रखी हुई है । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने दी है।
Tags
jhabua
