बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - जिला प्रशासन द्वारा पिछले 22 दिनों से कर्फ्यू लगाया हुआ है। फिर भी संक्रमण की चेन टूटने का नाम नही ले रही है। बुरहानपुर में जांच में तेजी के साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। नए-नए हॉटस्पॉट क्षेत्र उभर कर आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल मोबाइल टीम द्वारा संक्रमित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे एवं सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। अब तक टोटल 62 कंटेन्मेंट झोन बनाये गये है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विक्रमसिंह वर्मा ने बताया पहला कोरोना केस 21 अप्रैल को मिला था। तब से अभी तक जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कुल 2805 सैंपल जांच के लिए लिए गए जिनमे से 2621 टेस्ट हुए। उसमें से 294 केस पॉजिटिव पाये गये हैं, ओर 2332 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
184 लोंगो की रिपोर्ट आना बाकी है, 141 लोंगो को स्वस्थ होने से अपने-अपने घर रवाना किया गया है। वर्तमान में 140 सक्रिय संक्रमित मरीज है, और 13 लोंगो की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है। अब तक 2886 लोग होम क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं।
![]() |
| बुरहानपुर में नही हो पा रही कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक अब तक टोटल 294 पॉसिटीव हो गए| nahi ho pa raha corona par control |
स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल मोबाइल टीम द्वारा संक्रमित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे एवं सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। अब तक टोटल 62 कंटेन्मेंट झोन बनाये गये है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विक्रमसिंह वर्मा ने बताया पहला कोरोना केस 21 अप्रैल को मिला था। तब से अभी तक जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कुल 2805 सैंपल जांच के लिए लिए गए जिनमे से 2621 टेस्ट हुए। उसमें से 294 केस पॉजिटिव पाये गये हैं, ओर 2332 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
184 लोंगो की रिपोर्ट आना बाकी है, 141 लोंगो को स्वस्थ होने से अपने-अपने घर रवाना किया गया है। वर्तमान में 140 सक्रिय संक्रमित मरीज है, और 13 लोंगो की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है। अब तक 2886 लोग होम क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं।
Tags
burhanpur
