कांग्रेस ने दी मुस्लिम एवं बोहरा समाज को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद । congress ne di muslim va bohara samaj ko eed ki badhayi

झाबुआ (ब्यूरो चीफ अली असगर बोहरा की रिपोर्ट) -  कांग्रेस पार्टी ने ईद-उल-फितर की बधाई् दी है। विधायक कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता,  युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया  विधायक वालसिंग मेड़ा , वीरसिंग भूरिया, ने ईद-उल-फितर के पावन त्यौहार पर अपनी ईद मुबारकबाद दी।
कांग्रेस ने दी मुस्लिम एवं बोहरा समाज को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद । congress  ne di muslim va bohara samaj ko eed ki badhayi
कांग्रेस ने दी मुस्लिम एवं बोहरा समाज को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद । congress  ne di muslim va bohara samaj ko eed ki badhayi


इस अवसर पर श्री भूरिया ने अपने सन्देश में कहा कि ईद का यह त्यौहार समस्त मुस्लिम एवं बोहरा समाज के परिवारों एवं पूरी बिरादरी को नियामत बक्षे और सुख, सुकुन व बेहतरी के नये दरवाजे खोले एवं परवरदीगार सबकों नेकी के रास्ते पर चल कर लगातार आगे बढने की ताकत देवें। विधायक भूरिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के अल्पसंख्यक वर्ग के साथ पूरी ताकत के खडी है और हमेशा खडी रहेगी।विधायक भूरिया ने  कि समाजजनो से   कहा कि इस समय लाॅकडाउन चल रहा है तथा कोरोना महामहारी के चलते निर्देर्शो का पालन करते हुए सादगी से ईद मनाने की बात कही है।
 जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने ईद के अवसर पर बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि यह पावन त्योहार पूरे जिले में अमनो अमान, एकता व भाई चारे को और अधिक मजबुती प्रदान करेगी।
यूवा नेता डा. विक्रान्त भूरिया ने कहा कि प्रदेश का हर बाशिन्दा अमन व सम्प्रदायिक सदभाव के माहौल में तरक्की कर सकें तथा देश एवं प्रदेश तरक्की के रास्ते पर आगे बढे।
 विधायक वालसिंग मेड़ा एवं वीरसिंग भूरिया ने ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार मूल रूप से भाईचारे को बडावा देने वाला त्यौहार है। इसको देश के समस्त नागरिक मिल-जुल कर मनाते हैं तथा खुदा से सुख, शांति एवं बरकत के लिए दुआ मांगते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष शांतिराजेश डामोर, उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, प्रकाश रांका, जिला कांग्रेस के कार्यवाह अध्यक्ष रूपसिंह डामोर, हेमचंद्र डामोर पूर्वविधायक, जेवियर मेडा, नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, संभागीय प्रवक्ता साबीर फिटवेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया,कांग्रेस नेता राजेश भटट,  आशीष भुरिया, कलावती मेडा, विनय भाबोर, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री,, बंटु अग्निहोत्री, विरेन्द्र मोदी, विजय पांडे, शब्बीर भाई बोहरा, वीरेन्द्र मोदी, गोपाल शर्मा, मनीष व्यास, मानसिंह मेडा, कैलाश डामोर, विजय भाबोर, पूर्वपार्षद, धुमा डामोर, अविनाश डोडियार, विवके येवले, सायरा बानो, पार्षद रसीद कुरेशी, मालू डोडियार, बबुल कटारा, उषा येवले, आयुषी भाभर सहित जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, शहर कांगेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयुआई, किसान कांग्रेस सहित विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने बोहरा एवं मुस्लिम समाज को बधाईयां दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post