मादक पदार्थ गांजा के व्यापार मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 21 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त | Madak padarth ganja ke vyapar main lipt aropi police giraft main

मादक पदार्थ गांजा के व्यापार मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में,  21 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त

मादक पदार्थ गांजा के व्यापार मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में,  21 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल , के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपिये को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया है। इसके साथ ही अति. पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. राय सिंह नरवरिया द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है।

            थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि क्राईम ब्रांच टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, कि कुण्डम थाना अर्न्तगत ग्राम चिरईपानी में  सोभैंया आर्मो ने अपने घर में गांजा उगाया था और उसे सुखाकर बेचने के लिये रख लिया है और बाकी हरा गांजा अभी सुखा रहा है, सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत योजनाबद्ध तरीके से थाना कुण्डम एवं क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान ग्राम चिरईपानी में दबिस दी गई, सोभैंया उर्फ भगवानदास आर्मा पिता लालसिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चिरईपानी का घर पर मिला जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये   तलाशी ली गई घर की परछी में दो अलग अलग बोरों में सूखा गांजा एवं एक बोरी में गीला गांजा रखा मिला, तौल करने पर 16 किलो 100 ग्राम सूखा नमी युक्त एवं 05 किलो 100 ग्राम गीला गांजा होना पाया गया, गांजा के सम्बंध में  पूछताछ करने पर सोभैंया आर्मा ने  बताया कि अपनी खेत की बाड़ी में उक्त गांजा उगाया है,   कुल 21 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

         आरोपी के रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सउनि राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक जय पाण्डेय, आरक्षक जितेन्द्र दुबे, ज्ञानेन्द्र पाठक, सादिक, अजीत पटैल, सुग्रीव तिवारी, आनंद तिवारी, अनिल शर्मा,  एवं थाना कुण्डम के उप निरीक्षक एम.पी. श्रीवास्तव, निवेदिता सोनी, आरक्षक गंगाराम की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News