कुदंनपुर में जिला अध्यक्ष का किया स्वागत
कुदंनपुर (जितेंद्र पांचाल) - मंडल में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंहजी नायक और जिला महामंत्री श्यामाजी ताहेड,कान्तिलालजी प्रजापत,दिलीपजी नलवाया,प्रकाशजी राठौर का कुदंनपुर मंडल कार्यकर्ताओं के द्वारा सेक्टर प्रभारी सुभाषचंद्रजी जैन के घर पर फूल हार पहनाकर स्वागत किया गया जिसमें उपस्थित भाजपा मंडल कार्यकर्ता सरपंच नरू मछार मंडल महामंत्री जितेन्द्रजी पंचाल अनसिंहजी मेडा उपाध्याय भारतसिह मेडा कार्यालय मंत्री नरेन्द्र नायक पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष अनिलजी राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
jhabua