कृषि उपज मंडी किन्ही में किसानों से गेहूं खरीदी के नाम पर की जा रही पैसों की मांग | Krishi upaj mandi kinhi main kisano se gehu kahridi ke naam pr ki ja rhi paiso ki mang

कृषि उपज मंडी किन्ही में किसानों से गेहूं खरीदी के नाम पर की जा रही पैसों की मांग

कृषि उपज मंडी किन्ही में किसानों से गेहूं खरीदी के नाम पर की जा रही पैसों की मांग

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां एक तरफ किसानों से कहते हैं कि उनका गेहूं जैसा भी हो उसे खरीदा जाएगा साथ ही उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी । किंतु जमीनी स्तर पर उनके इस आदेश का पालन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, इसी प्रकार का एक मामला खैरलांजी जनपद मुख्यालय अंतर्गत कृषि उपज मंडी किन्ही में देखने को आ रहा है ,जहां किसानों से गेहूं खरीदी के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है और पैसे नहीं दिए जाने पर किसानों का गेहूं रिजेक्ट किया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post