जिले में चल रहा अवैध मैगनीज के उत्खनन का गोरखधंधा
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिला वन संपदा एवं खनिज संपदा से भरा हुआ है जिन पर माफियाओं की बुरी नजर लगी रहती है । जिसके चलते आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती हैं । जिला प्रशासन समय-समय पर छापामार कार्रवाई तो करती है किंतु इस पर अंकुश लगाने पर विफल रही है। इसका प्रमुख कारण प्रशासन के कुछ अधिकारी की मिलीभगत को दर्शाता हैं ।
किंतु कुछ ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों के कारण समय-समय पर छापामार कार्रवाई की जाती है।
जिसके चलते
कटंगी विकासखंड के तिरोड़ी तहसील के अंतर्गत पौनिया के जंगल में 40 बोरी अवैध मैगनीज जप्त की गई ।
तिरोड़ी तहसीलदार शोभना ठाकुर द्वारा आज पौनिया के जंगल में मैग्नीज के अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए
अवैध मैगनीज उत्खनन कर रहे बड़े-बड़े गड्ढों से खुदाई कर लगभग 40 बोरी मैग्नीज अलग अलग जगह पर पाया गया
Tags
jabalpur

