जिले में चल रहा अवैध मैगनीज के उत्खनन का गोरखधंधा | Jile main chal rha awaidh magzine ke utkhanan ka gorakh dhanda

जिले में चल रहा अवैध मैगनीज के उत्खनन का गोरखधंधा

जिले में चल रहा अवैध मैगनीज के उत्खनन का गोरखधंधा

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिला वन संपदा एवं खनिज संपदा से  भरा हुआ है जिन पर  माफियाओं की बुरी नजर लगी रहती है । जिसके चलते आए दिन चोरी की घटनाएं  सामने आती हैं । जिला प्रशासन समय-समय पर छापामार कार्रवाई तो करती है किंतु इस पर अंकुश लगाने पर विफल रही है। इसका प्रमुख कारण प्रशासन के कुछ अधिकारी की मिलीभगत को दर्शाता  हैं । 
किंतु कुछ ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों के कारण समय-समय पर छापामार कार्रवाई की जाती है। 
जिसके चलते
 कटंगी  विकासखंड के तिरोड़ी तहसील के अंतर्गत पौनिया के जंगल में 40 बोरी अवैध मैगनीज जप्त की गई  । 


तिरोड़ी तहसीलदार शोभना ठाकुर द्वारा आज पौनिया  के जंगल में मैग्नीज के अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए  
अवैध मैगनीज उत्खनन कर रहे बड़े-बड़े गड्ढों से खुदाई  कर लगभग 40 बोरी मैग्नीज   अलग अलग जगह पर पाया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post