मध्य प्रदेश सरकार का प्लान तैयार गाइडलाइन 4 को जारी की जाएगी | MP sarkar ka plan tayyar guideline 4 ko jari

मध्य प्रदेश सरकार का प्लान तैयार गाइडलाइन 4 को जारी की जाएगी 

भोपाल (संतोष जैन) - कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर मिलेगी ढील सीएम ने मांगी रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश में 6 को रोना मरीजों की मौत और 50 पाजी टु मिले

 एम्स ने मंगाई आर एन ए एक्सट्रैक्शन मशीन 1 दिन में 500 सैंपल की हो सकेगी जांच 

भोपाल इंदौर सहित को बिट प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ होंगे 204 डॉक्टर

 नासिक से भोपाल पहुंचे 319 श्रमिक


 मजदूरों से ट्रेन का किराया लेना गलत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

 इंजीनियरिंग  के 2 छात्रों का अपहरण कर पीटा सुबह छोड़कर भागे आरोपी


 ग्रीन जोन में में शराब दुकानें खुलेगी भोपाल में अनुमति नहीं

 शादियों में 50 लोग जा सकेंगे रेड जोन में खुल सकेंगे निजी दफ्तर


 4 मई के बाद केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत ही मध्यप्रदेश में कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर  ढील शुरू होगी मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने शनिवार को  कोविड 19 की समीक्षा की कलेक्टरों से कहा कि वे नए सिरे से जिलों का दो-तीन दिन में आकलन करें कि उनका जिला रेड ग्रीन और ऑरेंज जोन में किस स्थिति में है रविवार को फिर मुख्यमंत्री एक बार चर्चा करेंगे इसके बाद जिलों को ढील के लिए अधिकृत किया जाएगा इस बीच राज्य सरकार ने सिनेमाघरों को 2 सप्ताह के लिए और बंद कर दिया है लेकिन शराब व गुटखा  shop को 4 मई के बाद शर्तों के साथ खोला जाएगा  आबकारी विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश भेज दिए हैं ग्रीन जोन में शराब की दुकानें खुल जाएंगी ऑरेंज ब रेड जोन में कहां दुकानें  खोलने  हैं  कहां नहीं इसका फैसला कलेक्टर लेंगे इधर शादी समारोह के लिए 4 मई से प्रस्तावित ड ढील को बढ़ा दिया गया है प्रदेश में शनिवार को दो  कोरोना संक्रमित ओं की मौत हो गई और 23 नए मरीज मिले हैं


 फोन नहीं उठा रहे अधिकारी दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूर हो रहे परेशान

 दूसरे प्रदेशों में फंसे मध्यप्रदेश के  श्रमिक मजदूर वापस अपने घर पहुंचने के लिए खासे परेशान हो रहे हैं

 प्रदेश के जिन अधिकारियों को विभिन्न प्रदेशों का जिम्मा दिया गया उनके फोन नहीं उठ रहे यही नहीं काल सेंटर से भी फंसे हुए लोगों को संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post