कौशल्या के आंखों में छलके आंसू और कहा जुग जुग जिए हमारा कलेक्टर
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर विजयवाड़ा और मडगाँव गोवा से कल देर शाम श्रमिकों से भरी ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन जबलपुर पहुँचे लेकिन इस दौरान अधिकांश मजदूरों के पैर में न चप्पल नही थी श्रमिकों की इस परेशानी को देखते हुए कलेक्टर श्री भरत यादव ने पूर्व में ही चप्पलों की व्यवस्था करवा दी थी जिन मजदूरों के पैरों में चप्पल नहीं थी उन सभी मजदूर भाई बहनों को और उनके बच्चों को चप्पल भेट की गई कौशल्या बाई ने चप्पल पहनते ही खुशी के आंसू छलक आए और कहा कि हमारा कलेक्टर जुग जुग जिए
जिला प्रशासन द्वारा जबलपुर स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल से उतरे सभी मजदूरों को भी पेयजल व खाना भेंट किया। इस सेवा की यह अनूठी मिशाल देख कर श्रमिकों, बुजुर्गों और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इसके उपरांत सभी मजदूरों को बसों से उनके गृह जिले के लिये रवाना किया गया । रेलवे स्टेशन पर आये इन मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई और बसों से रवाना किया गया ।*
Tags
jabalpur