कौशल्या के आंखों में छलके आंसू और कहा जुग जुग जिए हमारा कलेक्टर | Koshalya ke aankho main chalke ansu or kaha jug jug jiye

कौशल्या के आंखों में छलके आंसू और कहा जुग जुग जिए  हमारा कलेक्टर

कौशल्या के आंखों में छलके आंसू और कहा जुग जुग जिए  हमारा कलेक्टर

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर  विजयवाड़ा और मडगाँव गोवा से कल देर शाम श्रमिकों से भरी ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन जबलपुर पहुँचे लेकिन इस दौरान अधिकांश मजदूरों के पैर में न चप्पल नही थी श्रमिकों की इस परेशानी को देखते हुए कलेक्टर श्री भरत यादव ने पूर्व में ही चप्पलों की व्यवस्था करवा दी थी जिन मजदूरों के पैरों में चप्पल नहीं थी उन सभी मजदूर भाई बहनों को और उनके बच्चों को चप्पल भेट की गई कौशल्या बाई ने चप्पल पहनते ही खुशी के आंसू छलक आए और कहा कि हमारा कलेक्टर जुग जुग जिए

जिला प्रशासन द्वारा जबलपुर स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल से उतरे सभी मजदूरों  को भी पेयजल व खाना भेंट किया। इस सेवा की यह अनूठी मिशाल देख कर श्रमिकों, बुजुर्गों और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इसके उपरांत सभी मजदूरों को  बसों से उनके गृह जिले के लिये रवाना किया गया । रेलवे स्टेशन पर आये इन मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई और बसों से रवाना किया गया ।*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News