चाकू से प्राणघातक हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना सिहोरा में दिनांक 14-05-2020 के शाम लगभग 4-15 बजे शिवदयाल सिंह ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 7 गढ़िया मोहल्ला सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह लालचंद हाईस्कूल खितौला में भृत्य का कार्य करता है, उसका छोटा भाई महेन्द्र उर्फ रिंकू ठाकुर भारत गैस एजेन्सी नहर के पास खुड़ावल रोड सिहोरा में काम करता है, दिनांक 12-05-2020 के रात लगभग 10 बजे मोहल्ले के शिवम कुशवाह और उसके घर के बाजू में रहने वाले कल्लू कुशवाहा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था उसने एवं उसके भाई िंरंकू ठाकुर ने बीच बचाव किया था, इसी बात को लेकर दिनॉक 14-5-2020 करे दोपहर लगभग 12-15 बजे जब वह भारत गैस गौदाम सिहोरा अपने काम से गया था और गौदाम से निकलकर अपने घर आने के लिय रोड़ में पहुचा उसका छोटा भाई रिंकू उर्फ महेन्द्र गौदाम के गेट के सामने खड़ा था उसी समय गिच्ची उर्फ सूरज उर्फ छोटू कुशवाहा आया और कहने लगा कि तू परसों बहुत उछल रहा था आज तुझे देखता हूंॅ, गिच्ची उर्फ सूरज उर्फ छोटू कुशवाहा ने उसके भाई महेन्द्र उर्फ रिंकू के साथ गाली गलौज करते हुये जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर कमर में वायें तरफ एवं पीठ में वायें तरफ चोट पहुंचा दी, उसका भाई जमीन पर गिर गया वह अपने भाई को बचाने दौड़ा तो गिच्ची उर्फ सूरज उर्फ छोटू कुशवाहा वहां से भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 294, 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश िंसह बघेल, एसडी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी।
गठित टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, आज दिनॉक 20-5-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी गिच्ची सुनगवॉ नहर के पास झाड़ियों मे लुक छिपकर रह रहा है। सूचना पर सुनगवॉ नहर के पास दबिश देकर घेराबंदी करते हुये आरोपी गिच्ची उर्फ सूरज उर्फ छोटू उर्फ सचिन कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी गडिया मोहल्ला को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के प्रयास जारी है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे, उप निरीक्षक रविन कन्नौज, प्रधान आरक्षक रामसिंह धुर्वे आरक्षक राजेश पटेल, सुनील श्रीवास, प्रदीप पटेल, संतकुमार, लक्ष्मी प्रसाद लोधी, मिथलेश राजहंस, राहुल पटेल, राजीव सिंह, परमजीत यादव, ओमप्रकाश दुबे तथा सायबर सेल के नवनीत चक्रवर्ती, अमित पटेल की सराहनीय भमिका रही।
Tags
jabalpur