केश शिल्पी सेन नाई समाज द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज बालाघाट जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में केश शिल्पी सेन नाई समाज द्वारा ज्ञापन देकर सैलून दुकानदार व पार्लर दुकानदार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, केश शिल्पी सैनी समाज के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में सभी वर्गों के दुकान खोल दिए गए हैं किंतु प्रशासन द्वारा सलून दुकान नहीं खोला गया है जिसके चलते आज सेन समाज ने प्रशासन द्वारा लाक डाउन का पालन करते हुए समाज के कुछ पदाधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर ,माननीय मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया वही सैलून दुकानदार व पार्लर चलाने भाइयों का कहना है कि ग्रीन जोन के कारण समस्त दुकानें खोल दी गई है किंतु सोशल डिस्टेंस ना होने के कारण व सैलून दुकानदार पार्लरओं के लिए कोई गाइडलाइंस प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है, इसी के चलते आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो चुका है जिसको लेकर उन्होंने प्रशासन से मांग की है की वह सेलून दुकानदार के प्रत्येक परिवार को 3 माह का किराया, बिजली बिल माफ किया जाय या तो ₹5000 रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है।
Tags
jabalpur


