भोपाल गैस कांड यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के रसायनिक कचरे को एसी लेटर में जलाने की बजाय जमीन मे गाड़ा
21 गड्ढों में डंप होता था रासायनिक कचरा
जहां जाने से डरते थे वहां रहवासी क्षेत्र
3 सोलर इवेपरेशन पांड में लीकेज
भोपाल (संतोष जैन) - यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में गैस कांड के 15 साल पहले से रासायनिक कचरे को जमीन में दबाया जा रहा था यह कचरा भोपाल के लिए अब अभिशाप बन गया है 36 साल बाद भी इसके निस्तारण पर ना तो सरकार फैसला ले पाई और ना ही किसी एजेंसी में कोई ध्यान दिया दरअसल वर्ष 1969 में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री की स्थापना के बाद साथ ही रसायनिक कचरे को जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी गैस पीड़ित संगठन की रचना ढींगरा ने बताया कि फैक्ट्री के परिसर में तब 21 गड्ढे बनाए गए थे कचरा डंप होता था सालों चली इस प्रक्रिया से हजारों टन कचरा धरती में मिला दिया गया उस दौरान शहर के जिम्मेदार इस संकट को अनदेखा करते रहे इस कचरे से भूमिगत जल दूषित हो रहा है किसानों ने किया केस
Tags
jabalpur