भोपाल गैस कांड यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के रसायनिक कचरे को एसी लेटर में जलाने की बजाय जमीन मे गाड़ा | Bhopal gas kand union carbide factory ke rasayanik kachre

भोपाल गैस कांड यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के रसायनिक कचरे को एसी लेटर में जलाने की बजाय जमीन मे गाड़ा

21 गड्ढों में  डंप होता था रासायनिक कचरा

 जहां जाने से डरते थे वहां रहवासी क्षेत्र 

3 सोलर इवेपरेशन पांड में लीकेज


भोपाल (संतोष जैन) - यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में गैस कांड के 15 साल पहले से रासायनिक कचरे को जमीन में दबाया जा रहा था यह कचरा भोपाल के लिए अब अभिशाप बन गया है 36 साल बाद भी इसके निस्तारण पर ना तो सरकार फैसला ले पाई और ना ही किसी एजेंसी में कोई ध्यान दिया दरअसल वर्ष 1969 में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री की स्थापना के बाद साथ ही रसायनिक कचरे को जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी गैस पीड़ित संगठन की रचना ढींगरा ने बताया कि फैक्ट्री के परिसर में तब 21 गड्ढे बनाए गए थे कचरा डंप होता था सालों चली इस प्रक्रिया से हजारों टन कचरा धरती में मिला दिया गया उस दौरान शहर के जिम्मेदार इस संकट को अनदेखा करते रहे इस कचरे से भूमिगत जल दूषित हो रहा है किसानों ने किया केस

Post a Comment

Previous Post Next Post