केरल में फंसे मजदूरों को वापसी का इंतजार | Keral main fanse majduro ko vapsi ka intezar

केरल में फंसे मजदूरों को वापसी का इंतजार 

केरल में फंसे मजदूरों को वापसी का इंतजार

डिंडोरी। (पप्पू पड़वार) - जिला डिंडौरी के  जनपद पंचायत अमरपुर से हर बर्ष ऐसे भी भारी मात्रा में पलायन होता हैं। जो विभिन्न राज्यों में मजदूरी करने पहुंच जाते हैं। परंतु लांकडाउन के कारण सभी काम बंद हो चुके हैं जिससे बाहर राज्य में फंसे मजदूरों को अपना पेट भरना भी दूभर हो रहा हैं। शासन द्वारा घोषणा किया गया हैं कि अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूरों को उनके घर वापसी कराया जाएगा। परंतु केरल राज्य में उसरीघुंडी के मजदूर सुंदर सिंह के साथ कल्लुपालम पोस्ट उडूम्बान चौला जिला इडुक्की में फंसे हुए हैं। बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर पर फोन लगाने पर आवाज आती है कि यह नंबर सेवा में नहीं है। यह मजदूर एक एक दिन कठिनाइयों भरा व्यतीत कर रहे हैं और यह भी जानकारी दी गई कि जिले में करीब 80 मजदूर फंसे हुए हैं जो सब वापस आने का इंतजार में शासकीय व्यवस्था की बाट चुप रहे हैं।


इन प्रवासी मजदूरों को नहीं मिली सुविधाएं 

विधानसभा क्षेत्र शहपुरा जनपद पंचायत अमरपुर के प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार शासकीय सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा सकी हैं जो अभी भी दूसरे प्रदेश में फंसे हुए हैं इनमें से महेश्वर भोपाल। संदीप, गोपाल, ओमप्रकाश, धूप सिंह, साहब दास, छवि दास, रायपुर। जगदीश, इंदौर।भूखनदास उड़ीसा एवं सिहारे,जबलपुर में फंसे हुए हैं। जानकारी अनुसार इन मजदूरों को शासकीय सहायता जो दिए जाने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई हैं अभी तक इन गरीब मजदूरों के खातों में राशि जमा नहीं कराई जा सकी है जिससे इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है इन्हें आर्थिक सहायता की दरकार है यह सभी मजदूर पंचायत डुंडी सरई के रहने वाले हैं। जिनकी पुष्टि केवल कृष्ण नेटी सरपंच द्वारा की गई है यह भी कहा गया की इन मजदूरों का नाम प्रशासकीय तैयार सूची नहीं है जो  यहां के कर्मचारियों की लापरवाही ही मानी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post