कैंट थाना छेत्र के कोरोना पुलिस फाईटर का सम्मान
जबलपुर (संतोष जैन) - कैंट के कटंगा मॉडल हाई स्कूल में जबलपुर बाल्मीकि समाज दुआरा कोरोना पुलिस फाईटर का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जबलपुर केंट विधायक मान, अशोक rohadi जी थे बाल्मीक समाज ने विधायक जी से कोरोना पुलिस फाईटर को फूलों से पुष्प वर्षा की व उपहार दे कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित बाल्मीक समाज केंट छेत्र के अध्यक्ष श्री बलराम सापेरा जी,बाल्मीकि समाज के कोषाध्यक्ष श्री राजू टांक जी,वरिस्ठ समाज सेवक श्री नीरज बाल्मीक जी,अमित सुलेमान जी,अभिषेक टांक जी, देवराज झा जी, अभिषेक खरे जी, राहुल बाल्मिक जी, मनीष चौहान, गौरव बाल्मीकि, कुणाल हथौड़ी।
Tags
jabalpur

