ग्रामीणों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने किया जा रहा प्रयास | Gramino ki rog pratirodhak shamta badhane kiya ja rha

ग्रामीणों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने किया जा रहा प्रयास

दो सौ परिवारों को बांटी गई निशुल्क होम्योपैथिक दवा

ग्रामीणों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने किया जा रहा प्रयास

जबलपुर (संतोष जैन) - बरगी नगर  l कोरोना वायरस महामारी से निपटने एवं ग्रामीणों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की मंशा से गांव-गांव में निशुल्क होम्योपैथिक  तथा आयुर्वेदिक दवा का वितरण  किया जा रहा है इसी कड़ी में आज स्थानीय सच्चा प्रयास समाज सेवी संस्था बरगी नगर  की मदद से ग्राम पंचायत सोहड में 200 परिवारों के लगभग 850 लोगों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया दवा  दवा वितरण कार्यक्रम बरगी स्वास्थ्य विभाग के विकास खंड अधिकारी डॉक्टर राजेश राज तथा आयुष चिकित्सक डॉक्टर प्रमिला मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया । 
 ग्रामीणों को किया जागरूक।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग  बनाकर रखने मुंह पर मास्क लगाकर बाहर निकलने तथा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने के लिए भी जागरूक किया गया  दवा वितरण कार्यक्रम में सोहर ग्राम पंचायत के सरपंच गुलाब पटेल सच्चा प्रयास संस्था प्रमुख परवेज खान सत्येंद्र कुमार समाधिया बबलू मंसूरी बबीता पटेल धनेंद्र पटेल शिव कुमार काछी प्रदीप पटेल करण लाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

Post a Comment

Previous Post Next Post