जिले में कोरोना वायरस का दूसरा मामला आया सामने, जिले के लिए बुरी खबर | Jile main corona virus ka dusra mamla aya samne

जिले में कोरोना वायरस का दूसरा मामला आया सामने, जिले के लिए बुरी खबर


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर मे पहुंचा कोरोना वायरस, शहर के मारूतीनगर निवासी शासकीय टीकाकरण वाहन चालक निकला पाजिटिव। परसो संदिग्ध मानकर आइशोलेशन वार्ड मे भर्ती कर लिया गया था सैंपल। रविवार देर रात रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कलेक्टर झाबुआ ने झाबुआ शहर के मारुतीनगर को घोषित किया कन्टेमेन्ट एरिया। आपको बता दें की झाबुआ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज का यह दूसरा मामला है इससे पहले पेटलावद क्षेत्र के ग्राम नाहरपुरा में एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद अब झाबुआ में भी एक मरीज पाया गया है कुल मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 02 हो गई है जिसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post