जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये विधायक डॉ योगेश पंडागरे आज बढ़ाई चाल आमला पहुंचे | Janta ki samsyao ke nitakran ke liye vidhayak dr yogesh pandagre

जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये विधायक डॉ योगेश पंडागरे आज बढ़ाई चाल आमला पहुंचे

जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये विधायक डॉ योगेश पंडागरे आज बढ़ाई चाल आमला पहुंचे

आमला (रोहित दुबे) - आमला विधानसभा में जहाँ भी लोगो की कोई समस्या सामने आती है विधायक डॉ योगेश पंडागरे  समस्या के त्वरित समाधान के लिये हर संभव प्रयास करते है।आज आमला के बढ़ाई चाल के लोगो की समस्या की जानकारी जैसे ही विधायक पंडागरे जी को प्राप्त हुई उसके निराकरण के लिये वे स्वयं तत्काल बढ़ाई चाल आमला पहुंचे।उल्लेखनीय है कि बढाई चाल आमला रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर बसा हुआ है।रेलवे पटरी के दूसरी ओर होने के कारण ये क्षेत्र विकास से दूर है।तमाम समस्याओं से घिरा हुआ है।हाल ही में रेलवे द्वारा रेलवे सीमा से लगकर दीवार बनाई जा रही है।इस दीवार के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगो को आने जाने की समस्या का सामना करना पड़ेगा।दीवार के बाजू से रास्ता बनाया जावे जिससे लोगो को आने जाने में कोई परेशानी न हो इसके निराकरण के लिये इस क्षेत्र के लोगों ने सांसद डी डी उइके और विधायक डॉ योगेश पंडागरे से चर्चा की जिस पर इस समस्या के निराकरण के लिये सांसद  एवम विधायक  ने रेलवे के स्थानीय और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।तथा विधायक  ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर नियमानुसार लोगो को आने जाने के लिये रास्ता मिल सके इस हेतु उल्लेख किया।विधायक डॉ योगेश पंडागरे के बढाई चाल पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने विभिन्न समस्याएं रखी। लोगो की समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए विधायक  ने पेयजल संकट निराकरण के लिये एक हैडपम्प की घोषणा की तथा लोगो के आने जाने की समस्या के निराकरण के लिये सीमेण्ट कांक्रीट सड़क बनाए जाने की घोषणा की।साथ ही विधायक  ने कहा कि बल्लचाल और बढ़ाई चाल को जोड़ने वाली पुलिया को शीघ्र ही बनाने के लिये प्रयास किये जायेंगे।इस अवसर पर विधायक डॉ योगेश पंडागरे  के साथ,स्थानीय भाजपा नेता मनोज कश्यप,एवम नरेंद्र गढेकर,मनोज विश्वकर्मा,अकरम खान,भोला वर्मा,शिवपाल उबनारे,विजय बेडरे,सुखदेव ठाकरे रंजीत ठाकुर संजय यादव परसराम ठाकरे सतीश यादव कुंदन पातल वंशी आदित्य पाटिल सोनू नरवर मनोज,अन्नू यादव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post