जिले के सेजावाडा ओर चांदपुर चैक पोस्ट पहुंचकर कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा | Jile ke sejvada or chandpur check post pahucjkar collector ne vyavasthao

जिले के सेजावाडा ओर चांदपुर चैक पोस्ट पहुंचकर कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा


अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले की गुजरात सीमा क्षेत्र से लगे सेजावाडा चैक पाइंट पर पहुंचकर कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने गुजरात के मार्ग से आने वाले श्रमिकों के जानकारी लेते हुए उनके स्वास्थ्य जांच, भोजन, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तेज गर्मी के बीच ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ की कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने हौसला अफजाई की। उन्होंने चैक पोस्ट पर तैनात स्टॉफ को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षात्मक प्रबंधक करते हुए ड्यूटी पर अपना कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ मनोज निगम, एकलव्य विद्यालय प्राचार्य सुनील गोयल सहित अन्य ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ उपस्थित थे। । 

*ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ का बढाया हौसला*

जिले के चांदपुर चैक पोस्ट पर तैनात मैदानी अमले की हौसला अफजाई कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने की। उन्होंने चांदपुर चैक पोस्ट पर तैनात स्टॉफ को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षात्मक प्रबंधक करते हुए ड्यूटी पर अपना कार्य करने की बात कही। उन्होंने अस्थायी डिटेन्षन सेन्टर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां श्रमिकों के लिए भोजन, पानी, स्वास्थ्य परीक्षण एवं श्रमिकों को गतव्य तक पहुंचाने हेतु बसों की व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लिया। इस इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष भदू पचाया एवं अन्य ने पुष्पवर्षा करके सभी का सम्मान किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुश्री संतुष्टि पाल सहित अन्य ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ सदस्यगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post