युवा मित्रो ने पुलिसकर्मीयों को संक्रमण से बचाव के लिए 100 फेस शिल्ड वितरित किए
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी महेश पटेल के ज्येष्ठ पुत्र पुष्पराज रावत एवं उनके सखी मित्र हिमांशु सिलाका द्वारा जिले की पुलिसकर्मीयों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए 100 फेस शिल्ड वितरित किए । दोनो मित्रों ने अपने स्वयं के व्यय से क्रय कर पुलिसजनों को संक्रमण से बचाव के लिए फेस शिल्ड जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को सौंपे। युवाओं ने कुछ पुलिसकर्मी जो तैनात थे उन्हे भी प्रदाय किए। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पुलिसजन यौद्धा की भांति कार्य कर रहे है, ऐसे में उनकी रक्षा के संकल्प से पुष्पराज रावत द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सभी सराहना कर रहे है। दोनो मित्रों द्वारा यह भी कहा गया कि भविष्य में अधिक फेस मास्क की आवश्यकता होने पर वे पुलिसकर्मीयों को ओर भी फेस मास्क उपलब्ध करावेंगे।
Tags
jhabua
