जिला कलेक्टर द्वारा दी गई कृषकों के लिए सुविधा | Jila collector dvara di gai krashako ke liye suvidha

जिला कलेक्टर द्वारा दी गई कृषकों के लिए सुविधा

कृषक हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे अनुमति पत्र

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर शहर में निवासरत कृषकों की भूमि जो ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है वह कृषि कार्य करने के लिए खेत में जाना चाहते है। उनके लिए कृषक हेल्पलाईन का गठन किया गया है। वह कृषक, कृषक हेल्पलाईन नंबर पर अधिकारियों के व्हाट्सअप नंबर पर व्हाट्सअप के माध्यम से आवेदन कर सकते है। 

इस संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि कृषक अपना आवेदन पत्र सादे कागज में वरिष्ठ कृषि अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सोलंकी मो.नं 75662-67577, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी गजानन पांडे मो.नं. 99933-05863,
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी महेन्द्र चौबे के व्हाट्सअप नंबर 94744-17769 पर आवेदन कर सकते है। जिससे कि कृषक को लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के दौरान कृषि कार्य करने हेतु अनुमति पत्र (पास) कृषक के स्वयं के व्हाट्सअप पर जारी किया जा सकेगा। 

यह अधिकारी प्रातः 10.30 बजे से दोहपर 3 बजे तक व्हाट्सअप के माध्यम से कृषकों के प्राप्त आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे एवं पंजी संधारित कर प्राप्त आवेदन पत्रों के पास अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर से अनुमति पत्र (पास) प्रतिदिन शाम 4 बजे जारी करायेंगे। जिन कृषकों के पास जारी होंगे वे कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम को रोकने के लिए दृष्टिगत रखते हुए उन्हें मास्क एवं गमछा बांधकर घर से बाहर निकलना होगा एवं कृषि कार्य करते समय व्यक्तिगत सोशल डिस्टेसिंग बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये गये है।  कृषक बुरहानपुर से प्रातः 7 से 9 बजे प्रस्थान करेगे एवं घर वापसी का समय सायं 4 बजे से 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post