जिपं अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने आजाद नगर के विभिन्न ग्रामों में निर्माणाधीन तालाबों का किया निरीक्षण | Jila panchayat adhyaksh shrimati chouhan ne ajad nagar ke vibhinn gramo

जिपं अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने आजाद नगर के विभिन्न ग्रामों में निर्माणाधीन तालाबों का किया निरीक्षण

जिपं अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने आजाद नगर के विभिन्न ग्रामों में निर्माणाधीन तालाबों का किया निरीक्षण

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - वर्तमान में कोरोना संक्रमण का काल चल रहा है, साथ ही निकट भविष्य में जल्द ही बारिश आने का समय है, इसलिए जितने भी निस्तार तालाबो का निर्माण जिले में किया जा रहा है उसे शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाए ताकी आने वाले समय में एक और किसानों को जल संचय होने से खेती में पानी एकत्रित होने से इसका लाभ मिलेगा। साथ ही दुसरी और वर्तमान में कोरोना संकट के कारण मजदूरो को मजदूरी का लाभ भी मिलेगा। इसलिए जहां भी निर्माण कार्य किए जा रहे है उसमें तेजी लाते हुए उन कार्यो को पुरा किया जाए साथ ही जहां कार्य बंद पड़े हुए है उनको शीघ्र ही प्रारंभ किया जाए। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता  चौहान ने आजादनगर विकासखंड के ग्राम छोटा भावटा में निस्तार तालाब के निरीक्षण के दौरान कहीं। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा, आरईएस विभाग के कार्यपालन यंत्री एसएस झणिया, जपं सीईओं मनोज निगम, सब इंजीनियर रामलाल मौजूद थे। जिपं अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी तरह की काम में कोताही ना बरती जाए ओर यदि कोई समस्या है तो वे मुझे अवगत करवाए, ताकी जल्दी से जल्दी विकास के इन कार्याे को पूर्ण किया जा सके। दौरे के दौरान जिपं अध्यक्ष ने आम लोगों से भी चर्चा की गई की वर्तमान मे कोरोना संकट के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नही है। सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निस्तार तालाब के निर्माण के दौरान गुणवत्ता का पूर्णत: ध्यान रखा जाए, ताकी गुणवत्ता पूर्वक निर्माण होने से तालाब का अधिक समय तक ग्रामीणों को लाभ मिल सके। जिपं अध्यक्ष चौहान ने ग्राम रिंगोल, छोटा भावटा, किलाना, खुटाजा, बीना पंचायतो का निरीक्षण भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post