जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नन्हें बच्चों के चेहरों पर लौटाई हंसी | Jila collector praveen singh ne nanhe bachcho ke chehre pr lotai

जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नन्हें बच्चों के चेहरों पर लौटाई हंसी

चॉकलेट और खिलौने देकर घर जैसा माहौल देने का किया प्रयास

जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नन्हें बच्चों के चेहरों पर लौटाई हंसी

बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - जिला प्रशासन अपने पूरी टीम के साथ कोरोना को टक्कर दे रहा है। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप जिले में कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच रहे है। किसी ने ना जाना था कि ऐसा समय भी आयेगा, जहाँ दूरिया बनाकर अपनों का ख्याल रखा जायेगा। कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए उपचार केन्द्रों में अत्याधुनिक सेवाओं में कूलर, पौष्टिक भोजन, मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी भी उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं कोविड वार्ड में कुछ छोटेे नन्हे मेहमान भी है, जिनका जिला प्रशासन बडे़ हीे अनोखे तरीके से लालन-पालन व देखभाल कर रहा है। 
कोविड वार्ड में मात्र 5 साल का रियल हीरो तथा लगभग 7 वर्ष की बच्ची को जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने स्वयं उन्हें चाकलेट्स एवं खिलौने दिये ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई कमी महसूस ना हो। जिला कलेक्टर का यह प्रयास सिर्फ नन्हें मेहमानों को घर जैसा माहौल एवं उनके चेहरों पर खुशी लाने के लिए किया गया है। चॉकलेट्स एवं खिलौने लेकर नन्हें मेहमानों में एक अलग ही रौनक देखने को मिली। यह नन्हें मेहमान सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते है एवं सभी लोगों को यह नन्हें मेहमान प्यारे लगते है। जिला प्रशासन का सदैव यह प्रयास रहा है कि कोविड सेंटर में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और वे शीघ्र-अतिशीघ्र स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों पर खुशी-खुशी जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post