जिला कलेक्टर ने ग्राम बहादरपुर, ताप्ती एवं टीबी हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण | Jila collector ne gram bahadarpur tapti evam tb hospital ka kiya ochak

जिला कलेक्टर ने ग्राम बहादरपुर, ताप्ती एवं टीबी हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने ग्राम बहादरपुर, ताप्ती एवं टीबी हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण

बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 अपने पैर पसारते जा रहा है। इसकी रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। जिले में अब तक आये कोरोना संक्रमण रिपोर्ट के मद्देनजर 60 से अधिक कंटेनमेंट एरिया घोषित किये जा चुके है। जहां घर से बाहर निकलने एवं बाहर से अंदर प्रवेश करने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है, एवं आदेश उल्लघंन की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जा रही है। 


आज सुबह जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने ग्राम बहादरपुर क्षेत्र, ताप्ती हॉस्पिटल एवं टीबी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। ग्राम बहादपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान रहवासियों के बीच जाकर क्षेत्र की स्थिति एवं लोगों की समस्याओं व शिकायतों के संबंध में जानकारी ली। संबंधित क्षेत्र में साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। कोरोना को हराने की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर ने ताप्ती एवं टीबी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया एवं अस्पताल में व्यवस्थाओं एवं संसाधनों की उपलब्धता का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया ताकि आगामी दिवसों पर आवश्यकता पड़ने पर संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकें। साथ ही हॉस्पिटल में साफ-सफाई और लगातार सेनेटाइज्ड करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर, नगर निगम आयुक्त बी.डी.भूमरकर एवं सीएमएचओ डॉ.एम.पी.गर्ग एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post