कलेक्टर का नेपानगर दौरा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
किताबों में पड़ते थे नेपालिमिटेड नेपानगर कागज मिल बोल कर खुश हुए कलेक्टर
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के नवागत कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नेपानगर का औचक दौरा किया उनके साथ बुरहानपुर एसपी भगवतसिंह बिरदे भी मौजूद रहे। कलेक्टर द्वारा नगर की सुरक्षा व्यवस्था व आम नागरिकों की सुविधाओं की जानकारी नेपानगर की एसडीएम विशा माधवानी से ली गई वही नगर के पुलिस थाना,एसडीएम कार्यालय व नगर में बनाये गये अस्थायी क्वारंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान गुजरात से पहुचे मांडवा के मजदुरो को 14 दिन घर मे ही रहने की सलाह दी गई है। वही कलेक्टर ने बताया कि आज के दौरे का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेना था। उनकी क्या जरूरतें है, क्या परेशानियां इस दौरान आ रही है, उसका जायजा लिया गया साथ ही ग्रामीणों में लॉक डाउन का पालन करवा रहे कोटवार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम,स्वास्थ्य विभाग, पंचायत सचिव ,पुलिस प्रशासन की और से फील्ड में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह दौरा किया गया।
किताबो में पड़ते थे नेपालिमिटेड कागज मिल यह वही नेपानगर है बोलकर खुश हुए कलेक्टर सिंह।
नेपानगर के दौरे पर आये बुरहानपुर कलेक्टर ने जब एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया तो उन्होंने एसडीएम विशा माधवानी से कहा किताबों में जिस नेपालिमिटेड कागज कारखाने के बारे में पड़ते थे ये वही नेपानगर है। जैसे ही एसडीएम माधवानी ने कहा हा कलेक्टर के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने नेपालिमिटेड के बारे में जानकारी ली नेपानगर एसडीएम ने नेपालिमिटेड को लेकर वर्तमान व पूर्व की विस्तृत जानकारी कलेक्टर को दी जिसके बाद भविष्य में मिल देखने की इच्छा कलेक्टर महोदय ने जताई। इस दौरान तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर,एसडीओपी एस.सेंगर, नायब तहसीलदार पी.अंसारी, थाना प्रभारी पी.के. मुवेल, नगर पालिका सीएमओ राजेश मिश्रा आदी मौजूद थे।
Tags
burhanpur

