झाबुआ में कोरोना संक्रमण केस में इजाफा होने से मची हुई है खलबली
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के केस मे इजाफा हो रहा हैं !
प्रशासन की व्यवस्था फ्लॉप साबित हो रहा है।
लॉक डाउन-4.0 शुरू हो गया है और झाबुआ में सुबह तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 से बढ़कर 10 हो गई है। जिसमे एक व्यक्ति की आज सुबह ही इंदौर में मृत्यु हो चुकी है। आज आई रिपोर्ट में 4 नए मरीज सामने आए हैं, अब जो पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, उनमें नए सेक्टरों में रहने वाले लोग हैं।
अब संक्रमण नए इलाकों में फैल रहा है। जिसमे 1 व्यक्ति पिथनपुर, 1 महिला हुडा (झाबुआ) 1 व्यक्ति झाबुआ और 1 महिला पिटोल की रहने वाली बताई जा रही है।
वेसे तो ये खबर झाबुआ जिले के लिए चिंताजनक बताई जा रही है क्योंकि यह सभी मरीज घनी आबादी वाले क्षेत्रो से निकले है। पूरा जिला प्रशासनिक महकमे सहीत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
खबर के बाद जिले में खलबली मची हुई हैं, क्योंकि अब जिले में कोरोना की चेन बढ़ने लगी है।
कुछ दिनों पहले तक तो यह माना जा रहा था कि यह जिला कोरोना वायरस संक्रमण से एक दम सुरक्षित है
लेकिन अचानक इस जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के जो केस सामने आ रहे हैं वह वास्तव में चिंताजनक ।
झाबुआ मे पिछले दिनों प्रथम पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने वाले परिवार के 4 लोग ओर 1 अन्य महिला को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी, इसके बाद इन सभी के सम्पर्क में आने वाले कुल 98 लोगो के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमे से 89 लोगो की रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव आया था, लेकिन आज एक ओर रिपोर्ट आई, जिसमे इन 4 लोगो को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।
जिला प्रशासन ने लोगों से यह अपील की है कि लोग कोविड-19 महामारी के चलते कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करें।
लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल पहले जैसे ही करने के निर्देश दिए गए हैं।
घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
Tags
jhabua