जन सेवा समिति जीराबाद ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, पुरे ग्राम वासियों व बच्चों ने किया पुष्प से स्वागत
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - कोरोना महामारी से पुरा देश लङ रहा हे वही हमारे कोरोना योद्धा पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी ओर पटवारी राजस्व विभाग पंचायत अधिकारी तहसीलदार आज हम जनता कि सुरक्षा के लिए रात दिन कोरोना योद्धा बन कर हम जनता की हिफाजत मे अपना घर अपने बीवी बच्चो से दूर जनता की सेवा मे लगे है । कहते हे बिमारीया कह कर नही आती परंतु बिमारी होने का इंतजार नही बल्कि उससे दूर रहने की कोशिश करना है । हमारे योद्धाओं का कहना हे के इस संक्रमण बिमारी से एक ही बात से जीत होगी वो भी सोसल ङिस्टेनसीग से वही आप सुरक्षित हो सकते हो । इसी कङी के चलते ग्राम की जन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री रामकरण रामटैके जी ओर सचिव श्री किशोर मंङलोई जी व संयोजक श्री कांशीराम महापले जी ने कोरोना महामारी के चलते जो अधिकारी कर्मचारि ग्राम मे सेवा प्रदान कर 24 घंटे ङ्यूटी पर तैनात हे उनके सम्मान को लेकर ग्राम जीराबाद मै एक सम्मान समारोह जीराबाद चोकी प्रांगण मे रखा जहा पर समिति के तमाम सदस्यों ने शासन के निर्देशो का पालन करते हुए सोशल ङिस्टेनसीग का कङा पालन करते हुए सभी पुलिस अधिकारीयों कर्मचारियों स्वास्थ्य कर्मीयो को सेनिट्राईजर उपयोग मे लिया वही गंधवानी थाना प्रभारी तस्लीम मिर्ज़ा बेग तहसीलदार सुनील करवरे जी जीराबाद चोकी प्रभारी सागर चौहान प्रलाद वोरा आरक्षण लक्ष्मण जी सय्यद आले अली जी नानसिह जी आरक्षक विक्रम पटवारी अनील पाटीदार रोहित आचाले ग्राम पंचायत सचिव राहुल राठोड स्वास्थ्य अधिकारी बी एम ओ डाक्टर पुरनसिंह , डाक्टर बलवीर मंङलोई के साथ सभी का पुष्प मालाओ से स्वागत किया ।
वही सभी अधिकारी कर्मचारियों को समिति के कहने पर ग्राम मृतक आगमन हुआ ओर ग्रामीणो बच्चों ने पुष्प मालाओ से स्वागत किया ओर स्वागत के बाद सभी कोरोना योद्धाओं को समिति ने भोजन पर भी आमंत्रित किया । इस मे समिति उपाध्यक्ष अलाउद्दीन खान उप सचिव पत्रकार अमजद खान कोषाध्यक्ष बिनु बाला पाटीदार प्रचारक रफिक नागोरी सुपङीया गेहलोद भारत निंगवाल खुजेगा बोहरा सोहन मालवी डाक्टर एम नजमी साहब ने आभार प्रकट किया ।
Tags
dhar-nimad