झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमण महामारी से हुई पहली मौत | Jhabua jile main corona sankraman mahamari se hui pehli mout

झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमण महामारी से हुई पहली मौत

झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमण महामारी से हुई पहली मौत

झाबुआ (संदीप बरबेटा) - जिले में कोरोना से पहली मौत। हुसैन अली झाबुआ शासकीय टीकाकरण वाहन के ड्राइवर थे, जिनकी उम्र 58 साल के  लगभग थी। कोरोना योद्धा के रुप में स्थानीय मारुति नगर निवासी हुसैन अली का इंतकाल हो गया। इंदौर एमआरटीजी में आईसीयू वार्ड में थे भर्ती। वे पूर्व से ही  उन्हे ह्रदय संबंधी रोग था। कोरोना के चलते हुआ इंतकाल। जिला स्वास्थ्य विभाग, विशेषकर जिला टीकाकरण विभाग ने गहरा दुख व्यक्त किया है। वर्तमान में परिवार के 3 ओर सदस्य मिलाकर झाबुआ जिले में कुल 5 कोरोना से ग्रसित होकर जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में है भर्ती।

Post a Comment

Previous Post Next Post