कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी मुख्य रास्तो को किया गया बंद | Corona virus sankraman ki roktham hetu sabhi mukhya rasto

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी मुख्य रास्तो को किया गया बंद

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी मुख्य रास्तो को किया गया बंद

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में अधिकारियों के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत बुरहानपुर के अधिकारि के के खेड़े, सरपंच प्रवीण शहाने ग्राम की युवाओ की टीम सक्रियता से कार्य कर रही है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम संबंधित उपायोें के बारे में घर-घर जाकर ग्रामीणों कों प्रेरित किया जा रहा है। आज ग्राम में अधिकारीयो द्वारा गली मोहल्ले के रास्ते बंद कर नए व्यक्ति के आने पर जानकारी प्राप्त की जा रही है। सभी से आग्रह किया जा रहा है कि सभी लोग अपने-अपने घर में ही रहे, सुरक्षित रहे। ग्राम में किसी भी नए व्यक्ति के आने की एवं बाहरी लोगों को ग्राम में नही आने की समजाइस दी जा रही है। ओर तत्काल कोई नया व्यक्ति गाव में आता है तो ग्राम पंचायत को सूचना देना है ऐसा प्रवीण शहाने द्वारा लोंगो को बताया गया। इस मौके पर बुरहानपुर जनपद पंचायत के अधिकारी के के खेड़े, बहादरपुर सरपंच, लालबाग थाना प्रभारी विक्रमसिह बामनिया एवं समाजसेवी, पत्रकार अमर दिवाने उपस्थित थे। सभी ग्राम वासियो को संक्रमण से बचाव हेतु समजाइस देकर बेरिकेड्स लगाए गए। सभी लोंगो को सेनेटाइज से या साबुन से बार-बार हाथ धोने की बात बताई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post