जरूरतमंदों में बाटी राशन सामग्री तथा प्रवासी श्रमिको के बच्चों को पहनाई चप्पल | Jarurat mando main bati rashan samagri

जरूरतमंदों में बाटी राशन सामग्री तथा प्रवासी श्रमिको के बच्चों को पहनाई चप्पल

ऋषि राघवेंद्र मानव कल्याण शिक्षा समिति जबलपुर

कंचन शिक्षा एवं महिला बाल विकास समिति जबलपुर 

मानव अधिकार सामाजिक न्याय आयोग 

प्रधानमंत्री जन कल्याण जागरूकता समिति जबलपुर


जबलपुर (संतोष जैन) - जरूरतमंदों में बांटी राशन और दवाइयां मसाले कच्चा अनाज तेल साबुन मास्क सैनिटाइजर तथा प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को पहनाई चप्पल lockdown शुरू होने से ही अभी तक  पंद्रह बोरे  गेहूं  10 बोरा चावल 5 बोरी दाल 10 टीन तेल 20 कुंतल सब्जी 2000 मास्क 4 पेटी सैनिटाइजर 200 जोड़ी प्रवासी मजदूरों को चप्पलें रोग प्रतिरोधक दवाइयों का भी वितरण किया गया इस कार्य में  सहयोग  सुदीप श्रीवास्तव संतोष जैन इंद्रजीत कोष्टा अंकित श्रीवास्तव गौरव सोनी विवेक मिश्रा आदि समाजसेवियों का सहयोग रहा इसी कड़ी में नितेश पांडे अमित पांडे मनीष दुबे मनोहर के द्वारा गर्मी में लू के प्रकोप से बचने के लिए  नितेश पांडेय एवं अमित पांडेय तथा मनीष दुबे द्वारा 14 वें दिन पूरे शहर में घूम घूम कर गरीब बच्चों एवं निराश्रित लोगों को अमूल एप्पल जूस, अमूल मैंगो जूस , अमूल ऑरेंज जूस , अमूल लस्सी   , फ्रूटी जूस , चॉकलेट एवं वेफर का वितरण किया जा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post