भाजपा कार्यालय में जुटे 200 लोग सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
भोपाल में 51 कोरोना पॉजिटिव मिले
भोपाल (संतोष जैन) - भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को एक कार्यक्रम कर पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी के करीब 200 से ज्यादा समर्थकों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की यह कार्यक्रम ऐसी स्थिति में हुआ है जबकि सरकार के गृह मंत्रालय और राज्य सरकार ने सभी तरह के राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है कार्यक्रम के दौरान कई बार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ी मंच पर भी भीड़ नजर आई लोग एक दूसरे से सटकर खड़े रहे और कई के चेहरे पर मास्क तक नजर नहीं आया जिले भोपाल में कार्यक्रम की अनुमति कलेक्टर ने कैसे दी इस पर भी सवाल है कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पूर्व मंत्री रामपाल के साथ कई वीआईपी मंच पर मौजूद थे सीएम के वहां से आने के बाद मंच पर और स्वागत करने वालों की भीड़ जुट गई इस दौरान नेता सुरक्षा भी खत्म हो गई
कोरोना संक्रमण के मामले भोपाल में लगातार बढ़ रहे है शनिवार को इंदौर में तीन उज्जैन में दो और भोपाल देवास में 1 एक की मौत की पुष्टि हुई है इसी के साथ 286 नए मामले भी सामने आए इसी प्रकार नरसीपुर सतना में एक-एक मामले सामने आए बता दें कि नरसिंहपुर में पहली बार komad 19 संक्रमण का मामला सामने आया है राजधानी में शनिवार को कोरोना से 1 मौत और 51 नए संक्रमित मिले शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 1262 हो गई है इनमें हमीदिया अस्पताल की एक नर्स भी शामिल है शनिवार को जहांगीराबाद में दो और मंगलवारा में 10 नए मरीज मिले
Tags
jabalpur