पहले सौ संक्रमित 46 दिन में मिले फिर अगले 19 दिन में हो गए दुगने | Pehle 100 sankramit 46 din main mile fir agle 19 din main

पहले सौ संक्रमित 46 दिन में मिले फिर अगले 19 दिन में हो गए दुगने

अब दूसरे जिलों में जाना हुआ आसान अन्य प्रदेशों के लिए लगेगा पास

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण के दौर में जैसे-जैसे समय बीत रहा है संक्रमित घटने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं शहर में दुबई लंदन के रास्ते आए संक्रमण चपेट में धीरे-धीरे कई इलाके आ गए हैं शुरुआती दौर में करीब एक माह तक 1 दिन के अंतराल में इक्का-दुक्का संक्रमित मिले लेकिन जैसे ही कोई संक्रमणओं का आंकड़ा 50 पार हुआ संक्रमण का तेजी से फैला हुआ उसके बाद 10 दिन में 50 नए  कोरोना के मामले सामने आने लगे कोरोना वायरस कितनी तेजी से जड़े मजबूत कर रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले में पहले सौ  पाजी यूट्यूब के करीब 40 दिन में मिले उसके बाद अगले 19 दिन में ही संक्रमित ओं की संख्या बढ़कर 200 हो गई लगातार संक्रमित मिलने की क्रम संख्या में नमूनों की जांच से खतरा बढ़ता जा रहा है स्वास्थ्य विभाग की कवायद फेल कौन संक्रमण के फैलाव के साथ उसके रोकथाम के लिए अपनाई गई स्वास्थ्य विभाग की कवायद फेल होती जा रही है स्वास्थ्य विभाग ने पहले कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री पेश करने के साथ ही सर्वे के जरिए पीड़ितों की पहचान कर संक्रमण रोकने की मुहिम चलाई सर्वे में सही जानकारी हासिल नहीं कर पाने के चलते कंटेनमेंट क्षेत्र में कई संक्रमित  छुपे रह गए शहर के जिन इलाकों में तेजी से संक्रमण फैला और अभी तक कोरो ना हॉटस्पॉट बने हुए हैं वहां तक कैसे पहुंचा यह पता करने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हुआ है 

प्रदेश के दूसरे जिलों में जाने के लिए  ईपास की व्यवस्था खत्म हो गई है प्रदेश शासन की नई व्यवस्था से शहर के लोगों को राहत मिली है लागू होने के दौरान सबसे ज्यादा पास  के आवेदन प्रदेश के दूसरे जिलों के लिए आए थे उनकी अब तक की संख्या 27500 से ज्यादा है इनमें करीब 20744 पास जारी  थे जबकि दूसरे प्रदेशों के जिलों में जाने के लिए  कार्यालय में 9400 के करीब आवेदन आए

Post a Comment

Previous Post Next Post