जरा सी लापरवाही पड़ सकती है महंगी, ग्रीन झोन से दूसरे झोन में पहुंचने में नहीं लगेगी देर
लॉक डाउन में मिली छूट में उमड़ी लोगो की भीड़
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संक्रमण को लेकर देश भी इस अदृश्य बीमारी की चपेट में है। जिसके रोकथाम ओर बचाव को लेकर देशभर में लॉक डाउन 04 का दौर सोमवार से प्राम्भ हो चुका है। फलस्वरूप आदिवासी बाहुल्य इस जिले में जारी लॉक डाउन 04 के तहत प्रशासन द्वारा मिली छूट के दौरान सोमवार को शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो की भारी भीड़ उमड़ी। इस भीड़ को देखते हुवे ऐसा प्रतीत होता है यह जिला वर्तमान में ग्रीन ओर क्लीन झोन में है, परन्तु इस तरह से भीड़ उमड़ती रही, शोषल डिस्टेंट का परिपालन नही हुआ और आमजनता नही सम्भली तो आगामी दिनों में यह जिला ग्रीन से ऑरेंज ओर रेड झोन में पहुचने में देरी नही लगेगी। जिसका खामियाजा सम्पूर्ण जिलेवासीयो को भुगतना पड़ सकता है..?
*प्रतिस्पर्धा के चलते शोषल डिस्टेंट की उड़ रही है धज्जियां*
कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नपा का अमला सक्रिय होकर मुस्तेदी से लगा हुआ है। निःसन्देह यह उनकी दिन-रात मेहनत का नतीजा है कि वर्तमान में अलीराजपुर जिला ग्रीन ओर क्लीन झोन में है। परंतु प्रशासन के मंसूबो को नगर के चंद दुकानदार अपनी आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते पानी फेरने में लगे हुवे है। गौरतलब है कि गत दिनों कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने एक आदेश जारी किया, जिसके तहत 18 मई से जिले के नगरीय ओर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 07 बजे से लेकर दोपहर 02 बजे तक की छूट प्रदान की गई। जिसमें नगर की अधिकांश दुकाने खुली रही।
सिर्फ रेस्टोरेंट, होटल-लॉज, चाय-नाश्ता, हेयर सैलून सहित अन्य दुकाने बंद रही। चौथे चरण में छूट के दौरान सोमवार को लोगो की भारी भीड़ उमड़ी। वैसे भी सोमवार को नगर का साप्ताहिक हाट बाजार रहता है, मगर वह अभी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इधर खरीदी को लेकर नगर में लोगो की चहल पहल बनी रही। जहां एक ओर खरीदी के लिए पहुंचे कुछ लोग तो बिना मास्क के घूमते हुए नज़र आए तो वही दूसरी ओर नगर के मुख्य मार्गो पर शोषल डिस्टेंट का असर दिखाई नही दिया। कुछ दुकानदार आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते ग्राहकों की भीड़ जमा करते हुवे दिखाई दिए। यानी दुकानदारो द्वारा शोषल डिस्टेंट की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए। भीड़ को उमड़ते हुवे ऐसा प्रतीत होता है कि आगामी दिनों में ग्रीन झोन वाला यह जिला कहि आगे के झोन में तब्दील ना हो जाए..? इस तरह की लापरवाही जिलेवासीयो को शायद महंगी पड़ सकती है..?
*प्रशासन को उठाने पड़ेंगे सख्त कदम*
कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन का अमला इस बीमारी की रोकथाम ओर बचाव को लेकर मुस्तेदी से जुटा हुआ है। छूट को लेकर सोमवार को प्रशासन का अमला नगर के विभिन्न मार्गों ओर चौराहों पर सघन भृमण करते हुवे नज़र आया। साथ ही कई चौराहों पर बेरिकेट्स के जरिये आने-जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को बेरंग वापस लौटाया। इस दौरान अमले ने लापरवाही करने वाले दुकानदारो को समझाईश के साथ चेतावनी भी दी कि वह सुधर जाए वरना कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहे। बहरहाल लॉक डाउन 04 में मिली छूट के चलते उमड़ रही भीड़ को देखते हुवे प्रशासन को कठोर कदम उठाने पड़ेंगे। नही तो यह जिला ग्रीन झोन से आगे के झोन भी तब्दील हो सकता है..?
Tags
jhabua