रास्तीपुरा क्षेत्र में महासर्वे अभियान प्रारंभ सेनेटाईजेशन एवं विशेष दल गठित | Rastipura shetr main mahasarve abhiyan prarambh

रास्तीपुरा क्षेत्र में महासर्वे अभियान प्रारंभ सेनेटाईजेशन एवं विशेष दल गठित 

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं, इसकी रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन पूर्ण तत्परता से जुटा हुआ हैं। जिले में कोरोना बचाव एवं रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट क्षेत्र बनाये गये हैं। इन क्षेत्रों में घर से बाहर निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया हैं। 

जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार रास्तीपुरा क्षेत्र में महासर्वे अभियान प्रांरभ किया जा रहा हैं, लगभग 800 घरो पर कड़ी निगरानी रहेगी। इस क्षेत्र को पूर्णतः सील कर दिया गया हैं। रास्तीपुरा महा सर्वे के लिए स्पेशल टीम गठित की गई हैं जो आगामी तीन दिवस में क्षेत्र में सभी की स्क्रीनिंग का कार्य करेगी। इस कार्य हेतु डॉ. अखालक अंसारी, डॉ. संदीप तिरोले स्टॉफ नर्स, डॉ. सत्येंद्रसिंह गुप्ता आयुर्वेद चिकित्सक तथा दीपिका सोनवने स्टॉफ नर्स की ड्यूटी लगाई गई हैं।

इस महा सर्वे हेतु मोबाईल यूनिट टीम एवं मेडिकल मोबाईल यूनिट का गठन किया गया हैं जो क्रमशः निम्न कार्य सम्पादित करेगें जिसमें कन्टेनमेंट एरिया में भ्रमण कर लोगों की बीमारी के बारे में जानकारी एकत्रित करना एवं मेडिकल मोबाईल यूनिट होम क्वारेनटाईन में रखे गये व्यक्ति या परिवार के सदस्यों को प्रतिदिन जांच एवं उपचार तथा फालोअप करना साथ ही होम क्वारेनटाईन व्यक्ति के घर पर अन्य व्यक्ति को कोरोना के लक्षण प्रतीत होने पर सैंपल लेने के लिये आर.आर.टीम को सूचित करना। मेडिकल मोबाईल यूनिट का प्रभारी मुकेश काशिव तहसीलदार को बनाया गया हैं। सम्पूर्ण रास्तीपुरा क्षेत्र को सेनेटाईज करने के निर्देश नगर निगम को तथा सम्पूर्ण क्षेत्र में आयुर्वेदिक प्रतिरोधात्मक औषधियों का वितरण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post