जबलपुर बायपास पर प्रवासी मजदूरों के लिये भोजन व्यवस्था का रविवार की दोपहर कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त के साथ जायजा लिया
जबलपुर (संतोष जैन) - कलेक्टर ने टोल नाकों और चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस कर्मियों से भी कहा कि ट्रक या अन्य साधनों से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करें, उनके भीतर के डर को दूर करें सिख समाज और ट्रक ओनर्स एसोशिएशन द्वारा की गई भोजन व्यवस्था का जायजा लिया । इन संगठनों द्वारा भोजन के साथ-साथ ठंडे पानी, बच्चों के लिये दूध और बिस्किट एवं नंगे पैर आने वाले मजदूरों के लिये चप्पलों की व्यवस्था भी की गई है तथा विभिन्न साधनों से गुजर रहे करीब बारह से पन्द्रह हजार मजदूरों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है । कलेक्टर द्वारा भोजन व्यवस्था के अवलोकन के दौरान सिख समाज एवं ट्रक ओनर्स एसोशिएशन के सभी सदस्य एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Tags
jabalpur