आईजी ने थाना प्रभारी को दी स्प्रे मशीन | IG ne thana prabhari ko di spray machine

आईजी ने थाना प्रभारी को दी स्प्रे मशीन

मजदूरों को घर पहुंचाया भोजन भी बांटा नंगे पैर जा रहे बच्चों को दी चप्पलें

जरूरतमंदों को कराया भोजन 

कोरोना फाइटर का किया सम्मान 

आठवें दिन भी जारी रही हाईवे पर सेवा

जबलपुर (संतोष जैन) - आई जी भागवत सिंह चौहान ने  कोरोना के संवेदनशील कोतवाली  लॉर्ड गंज  ओमटी गोहलपुर हनुमान ताल सहित एसपी कार्यालय डीआईजी कार्यालय और पुलिस कंट्रोल रूम को 50 50 लीटर सोडियम  छिड़काव के लिए स्प्रे मशीन दी 

अपने घरों के लिए अलग-अलग राज्यों के लिए पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए बाईपास पर पूर्व एमआईजी सदस्य कमलेश अग्रवाल श्रमिक रसोई का संचालन कर रहे हैं रसोई में प्रवासी मजदूरों की मदद की जा रही है

 स्टेशन के आसपास रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर और बेसहारा बच्चों को धूप में सड़क पर नंगे पैर जाता देख जीआरपी थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने अपने वाहन से थाने ले गए सभी के पैर dhurva कर अपने हाथों से  चप्पल पहनाई

 रामपुर छापर स्थित जोगनी माता मंदिर मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जरूरतमंदों में भोजन के पैकेट वितरित किए भाजपा नेता राममूर्ति मिश्रा ने बताया कि लगातार  17 में दिन क्षेत्र के लोगों को भोजन कराया गया

 पंचमुखी दुर्गा उत्सव समिति गली नंबर 11 सदर के सदस्यों ने बुधवार को पुष्प वर्षा कर पुलिसकर्मियों स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी और  कोरोना फाइटर का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किए

 नेशनल हाईवे बाईपास में वकीलों की ओर से प्रवासी मजदूरों की सेवा आठवें दिन भी जारी रही राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के निर्देशन में काग्रेस के विधि विभाग के वकीलों ने अंध विद्यालय चौराहे पर मजदूरों को खाद्य पदार्थ एवं चप्पलें उपलब्ध कराई

Post a Comment

Previous Post Next Post