हॉटस्पॉट हनुमान ताल इलाके में ट्रेस नहीं हो पा रहे संदिग्ध
एंबुलेंस छोड़ गई मेडिकल अस्पताल में घूमते रहे ji संक्रमित
सायदा के नाती ने दी कोरो ना ग्वालियर का ट्रक ड्राइवर को मात ग्वालियर का ट्रक ड्राइवर भी डिस्चार्ज
जबलपुर (संतोष जैन) - सर्वे के बाद प्रशासनिक: अमले को नहीं मिल पा रही सही जानकारी 3 दिन में तीन ने दम तोड़ा
शहर में 3 दिन में कोरोना से 3 मौत हुई यह सभी हॉटस्पॉट हनुमान ताल क्षेत्र के मरीज हैं और सभी मरीज गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे कंटेनमेंट एरिया में संदिग्ध मरीजों की पहचान करके संक्रमण की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से सर्वे किया जा रहा है इसके बाद भी मरीज सामने नहीं आ रहे हैं हॉटस्पॉट क्षेत्र में कोरोना की शिकार होकर दम तोड़ने वाली पहली महिला को संक्रमण कहां से मिला इसकी जानकारी अब तक स्वास्थ्य विभाग नहीं जुटा सका है सराफा से शुरुआत होने के बाद संक्रमण का हॉटस्पॉट अभी हनुमान ताल का चांदनी चौक इलाका बना हुआ है संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन का फोकस घनी आबादी वाले इलाकों पर है इन क्षेत्रों में सर्वे करके इस पर काबू पाने के लिए जोर दिया जा रहा है क्षेत्र में युवा डॉक्टरों की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग और आंगनवाड़ी का अमला जुटा हुआ है जांच में बाजू टू मिले तीन युवकों को लेकर 108 एंबुलेंस गुरुवार को सुबह एंबुलेंस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने कोरोना संक्रमित को उतार कर लौट गई संक्रमित हो की सूचना सीएमएचओ कार्यालय से मेडिकल कॉलेज को नहीं दी गई संक्रमित परिसर में ही घूमते रहे मेडिकल के अधिकारियों की जानकारी मिलने के बाद मरीजों के को सुख सागर मेडिकल कॉलेज भेजा गया सर्वे के बाद क्षेत्र में ही क्षेत्र में सर्वे करने वाली मेडिकल टीम ने कुछ दूरी पर gloves PP kit ही फेंक दिए इलाके में कर्मियों के बुधवार को सड़कों पर जाने से लोगों में नाराजगी है
मामला जानकारी में आया है जिम्मेदार पर कार्रवाई होगी आगे ऐसा ना हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है
भरत यादव कलेक्टर जबलपुर
Tags
jabalpur