प्रदेश में 6 मौत 72 नए संक्रमित | Pradesh main 6 mout 72 naye sankramit

प्रदेश में 6 मौत 72 नए संक्रमित 

हमीदिया अस्पताल की दो नर्स पॉजिटिव

भोपाल (संतोष जैन) - लॉक डाउन के तीसरे चरण में भी कम नहीं हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले

 को रोना संक्रमण को रोकने में विफल उज्जैन व मंदसौर एसपी को हटाया

 अभी और होंगे  तबादले

 भोपाल :(संतोष जैन:) lockdown के तीसरे चरण में भी संक्रमण में कमी नहीं आ रही है प्रदेश में  6 मौत  के साथ 72 नए मामले की पुष्टि हुई इस तरह प्रदेश में अब तक 196 मौत वह 3331 लोग संक्रमित हो चुके हैं भोपाल में हर रोज 2 से 3 दर्जन नए मरीज सामने आ रहे हैं शहर में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 672 हो गई है इनमें अहमदाबाद भेजे गए 800 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट भी शामिल है अहमदाबाद में 12 मरीज पॉजिटिव मिले हैं सरकार ने गुरुवार को 5 आईपीएस के तबादले किए इनमें को रोना संक्रमण से निपटने में लापरवाही करने पर उज्जैन और मंदसौर के एसपी को हटा दिया उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर को हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में बीएच क्यू में बैठाया है जबकि उज्जैन की कमान मनोज कुमार सिंह को दी है मनोज अभी आगर मालवा एसपी हैं सरकार कुछ और आईपीएस अफसरों के तबादले करने जा रही है इसमें रतलाम के कुछ अधिकारियों को जहर   रैली शराब से मौत के मामले में हटना तय है

Post a Comment

Previous Post Next Post