विशेष ट्रेन से आए मजदूर परिवारों को मास्क वितरित किए गए | Vishesh train se aye majdoor parivaro ko mask vitran kiye

विशेष ट्रेन से आए मजदूर परिवारों को मास्क वितरित किए गए

विशेष ट्रेन से आए मजदूर परिवारों को मास्क वितरित किए गए

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर ने बच्चे को अपने हाथों से मास्क पहनाया: गुजरात मैं लॉक डाउन में फसे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूर परिवार  रतलाम रेलवे स्टेशन पर उतरे इस दौरान प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर में  मजदूर परिवारों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी उपलब्ध करवाए गए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा स्वयं खड़े रहकर उन व्यक्तियों को मास्क उपलब्ध कराए गए जिनके पास मास्क नहीं थे जब बड़वानी जिले के एक मजदूर अमर सिंह के परिवार के साथ उनके बच्चे वजे सिंह को कलेक्टर ने बगैर मास्क के देखा तो बच्चे की मां से पूछा इसके चेहरे पर  मास्की क्यों नहीं है  पता चला कि  मास्क कहीं गिर गया है तब कलेक्टर ने मास्क मंगा कर अपने हाथों से बालक वजे सिंह को मास्क पहनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post