होम क्वारेंटाईन का उल्लघंन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही | Home quarantine ka ullanghan krne walo pr hogi sakht karywahi

होम क्वारेंटाईन का उल्लघंन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही


सिवनी (संतोष जैन) - कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में जिले में लगातार प्रदेश के अन्य जिलों एवं प्रांतों से आमजनों एवं प्रवासी मजदूरों का आगमन हो रहा है। जिनका जिले की सीमा में बने चेकपोस्ट में ही स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें 14 दिन होम क्वारेंटाइन पर रहने के निर्देश देने के साथ ही सर्वे दल द्वारा उनके घरों में पहुंच कर सभी का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर उन पर निगरानी रखी जा रही है। वर्तमान जिले में एवं प्रदेश के अन्य जिलों में भी रेड जोन से वापस आए व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए हैं। अत: कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु होम क्वारेंटाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अतिआवश्यक है।

कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिले में होम क्वारेंटाइन में रखे गए सभी व्यक्तियों एवं उनके परिवार के सदस्यों से अपील की है कि वह अपने एवं अपने परिवार के साथ आस- पड़ोस के व्यक्तियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहें, अपने घरों के बाहर न निकले। अन्य जिलों एवं प्रांतों से आने वाले व्यक्ति घरों पर भी परिवार के अन्य सदस्यों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। सर्दी, खासी एवं बुखार आदि लक्षण दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना जिलास्तरीय कंट्रोल रूम 07692-223966 में दें।
  
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा होम क्वारेंटाइन में रखे गए व्यक्ति एवं परिवार के सदस्यों द्वारा क्वारेंटाइन का उल्लघंन करने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं । आमजनों से भी अपील की गई है कि लोक स्वास्थ्य को देखते हुए होम क्वारेंटाइन में रखे गए व्यक्तियों द्वारा क्वारेंटाइन का उल्लंघन किए जाने पर भी इसकी जानकारी जिलास्तरीय कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराकर जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि संक्रमण का खतरा न  हो

Post a Comment

Previous Post Next Post