हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस ने पत्रकार साथियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं | Hindi patrakarita divas ke avsar pr jila congress ne patrakar sathiyo

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस ने पत्रकार साथियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पत्रकारिता  को समाज का आईना कहा जाता है, साथ ही मीडिया को भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी माना जाता है. खासकर बात करें हिंदी पत्रकारिता की तो इसने एक लंबा सफर तय किया है और जन-जन तक अपनी आवाज पहुंचाई है. आज हिंदी भाषी पत्रकारों के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि आज (30 मई 2020) हिंदी पत्रकारिता दिवस  मनाया जा रहा है. आज ही के दिन यानी 30 मई 1826 को हिंदी का पहला समाचार पत्र  'उदन्त मार्तण्ड' शुरू किया गया था. हालांकि आज के युग में पत्रकारिता के कई माध्यम हो गए हैं  पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय बन गया है, जिसमें देश और दुनिया भर से समाचारों को इकट्ठा करना, लिखना और उसे लोगों तक पहुंचाना शामिल हैं जिला कांग्रेस ने निष्पक्ष एवं निर्भीकता से खबरों को देने वाले पत्रकार साथियों को पत्रकार दिवस पर बधाई एवं 0शुभकामनाएं दी है क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में आप निष्पक्ष रुप से देश की सेवा निर्भीकता से करते रहें आपके मार्ग में किसी प्रकार की रुकावट ना आवे अतीत की उपलब्धियों के लिए बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र में  पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए पत्रकारों की जिम्मेवारी अधिक बड़ी है तमाम परेशानियों को झेलते हुए पत्रकार अपनी अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभा रहे हैं आज देश में करोना वायरस महामारी के संक्रमण के चलते  पूरे देश में लॉक डाउन स्थिति है पत्रकार साथी गण अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी जिम्मेदारी का पुर्ण इमानदारी से पालन कर रहे है हम सब उनके जज्बे को सलाम करते हैं विधायक वॉल सिंह मेडा विधायक वीर सिंह भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया जिला कांग्रेस 0कार्यवाहक अध्यक्ष रूप सिंह प0डामोर हेमचंद डामोर कांग्रेस पदाधिकारी प्रकाश राका प्रवक्ता आचार्य नामदेव संभागीय साबिर फिटवेल विधानसभा प्रवक्ता रिंकू रुनवाल सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने हिंदी  पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post