कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने शहरवासियों को सैंपल प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर ने कहा कि प्रोटोकाल के अनुसार सर्वप्रथम सैंपल उन लोगों के लिए जा रहे है जिनमें सर्दी, खांसी के लक्षण दिख रहे है। तथा वे लोग जो कि कोरोना पॉजिटीव के संपर्क में आये हुए है। जिले में ‘‘कर्फ्यू‘‘ लगा हुआ है, जिसके पालन करने के निर्देश दिये है। देखने में आया है कि बुरहानपुर में कुछ महिलाऐं राशन को लेकर अपने घरों से बाहर निकल रही है। उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा 10 हेल्पलाइन नंबर जारी किये जाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। इन नंबरों पर राशन के लिए संपर्क किया जा सकता है। उन्हें 12 घंटे में राशन पहुंचाया दिया जायेगा। जिला प्रशासन सदैव आपकी सेवा में लगा हुआ है, और आपसे अपेक्षा करता है कि आप जिला प्रशासन का सहयोग करें।
Tags
burhanpur