जीआरपी आरपीएफ के जवान ट्रैक पर उतर कर बांट रहे खाना | GRP RPF ke javan track pr utar kar bat rhe khana

जीआरपी आरपीएफ के जवान ट्रैक पर उतर कर बांट रहे खाना  

दूसरी ट्रेन आने से मची भगदड़  स्टेशन से गुजरी 12 ट्रेनें 

जबलपुर (संतोष जैन) - मुख्य रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात बड़ा हादसा टल गया सूरत से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन को प्लेटफार्म एक पर लाया जाना था एन वक्त पर उसे प्लेटफार्म दो पर ले जाया गया जीआरपी और आरपीएफ अमला ट्रैक पर उतरकर श्रमिकों को भोजन बांट रहा था तभी एक अन्य  train ko setting के लिए प्लेटफार्म पर लाया जाने लगा अधिकारी कर्मचारियों ने ऑपरेटिंग विभाग में आपत्ति दर्ज कराई तब  ट्रेन को प्लेटफार्म एक पर रोका गया गुरुवार रात करीब 8:00 बजे सूरत से बिहार जा रही श्रमिक एक्सप्रेस 09411 रेलवे स्टेशन पर आ रही थी उसे प्लेटफार्म एक पर आना था लेकिन रेल अफसरों और कर्मियों की मनमानी के चलते प्लेटफार्म दो पर ले जाया गया इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी  का अमला एक पर उतरा दूसरी तरफ से ट्रेन में खाना बांटना शुरू किया गया दहशत में आए कर्मचारी ट्रेन प्लेटफार्म एक पर आता देख अधिकारी कर्मचारी दहशत में आ गए इससे भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई  विभाग से संपर्क करते को रुकवा कर भोजन बांटा गया इससे  ट्रेन 45 मिनट बाद रात 8:45 बजे रवाना हो सकी

Post a Comment

Previous Post Next Post