महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को लेकर अकोला से रवाना हुई विशेष ट्रेन | Maharashtra main fanse mp ke majdooro ko lekar akola se ravana

महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को लेकर अकोला से रवाना हुई विशेष ट्रेन 

श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस आज शुक्रवार की सुबह जबलपुर पहुंची

महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को लेकर अकोला से रवाना हुई विशेष ट्रेन

जबलपुर (संतोष जैन) - ट्रेन में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के करीब 1350 मजदूर सवार थे ।  इन सभी का जबलपुर स्टेशन पर  स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा विशेष बसों के द्वारा उन्हें उनके गृह जिलों के लिये रवाना किया गया । मजदूरों के लिये पानी और नाश्ते के पैकिट की व्यवस्था  बसों में ही कि गई थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post