आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत 2,11,000 रु. की शराब जप्त | Abkari vibhag ke dvara awedh sharab ke viruddh chalai ja rhi muhim

आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत 2,11,000 रु. की शराब  जप्त

आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत 2,11,000 रु. की शराब  जप्त

धार - आज दिनांक 19/05/2020 को  धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त धार  में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृत्त धार एंव सागौर की  टीम द्वारा  संयुक्त कार्यवाही  करते हुए   ग्राम सुरजपुरा मे दबिश देकर  4100 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट कर 60 लिटर हाथ भट्टी मदिरा  जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) (च) के तहत 08 प्रकरण एंवए34 (2) का 01 कायम किया गया।


संयुक्त सामग्री का  अनुमानित मूल्य लगभग 2,11,000/- रु  है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी  श्री देवेश चतुर्वेदी  दिलीप कनासे उप निरीक्षक मनोज कुमार अग्रवाल, रोहित मुकाती   एंव  वृत्त धार एंव  सागौर    का स्टाफ उपस्थित रहा ।


Post a Comment

Previous Post Next Post