गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान | Grah evam swashtya mantri narottam mishra ka bayan

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

भोपाल (संतोष जैन) - मध्य प्रदेश में 1000 होमगार्ड को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने 6 महीने के लिए सेवाओं का किया एक्सटेंशन

कोरोना काल के दौरान शादी में बस से आने की नहीं होगी अनुमति

जाटखेड़ी में  कोई शादी में बहु निकली कोरोना पॉजिटिव

बारातियों को  किया गया कोरनटाइम

नियमों का उल्लंघन करने वालें बारातियों पर होगी कानूनी कार्रवाई
शादी में सीमित बारातियों से ज्यादा बाराती शामिल होने पर अब होगी कानूनी कार्रवाई
अभी तक मप्र आए मजदूरों में 400 कोरोना पॉजिटिव निकले
कोरोना काल को देखते हुए होमगार्ड सैनिकों के 6 महीने की समय अवधि बढ़ाई गई
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

कांग्रेस में न ऑडिटर, न डिबेटर, न प्रवक्ता न दर्शक

इनको कोई सुनने वाला नहीं है। 
बीएसपी के चुनाव लड़ने पर बोले- 

सबको पता है हाथी किसे रोंदेगा। 
सीएम से विधायकों की मुलाकात पर बोले

हमारे सीएम सबसे मिलते हैं, किसी को चलो-चलो नहीं कहते

चार लाख 82 हजार मजदूरो को अभी तक प्रदेश में आ चुके है

आठ ट्रेने आ रही है, 5 ट्रेन आज प्रदेश आ रही है

अभी तक 104 ट्रेनो के माध्यम से श्रमिको  को लाया गया है

प्रदेश की सीमा पर आज से हम एक हजार बसे लगा रहे है

104 लाख मैट्रीक टन गेंहू सरकार ने किसानो से खरीदा है

अभी भी किसान अपना गेंहू बेचने आ रहे है

Post a Comment

Previous Post Next Post