पेटलावद तहसील के झकनावदा में गेहूं उपार्जन योजना के तहत किसानों की गेहूं तुलाई जारी
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- जिले की पेटलावद तहसील की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित शाखा केंद्र झकनावदा पर गेहूं उपार्जन योजना अंतर्गत गेहूं तुलाई का कार्य 16 अप्रैल से प्रारंभ हुआ था, जिसके बाद 16 अप्रैल से लगाकर 11 मई तक झकनावदा केंद्र पर 18208 क्विंटल गेहूं की भरपूर आवक हुई, जिस पर सहायक प्रबंधक हरिराम परिहार द्वारा बताया गया कि, अभी तक कुल 430 किसानों ने गेहूं तुलाई की है,व कुछ किसानों को मोबाइल पर फोन लगाकर भी सूचित किया गया है, जो आना बकाया भी है, तथा अब तक कुल 75 गाड़ी में 15373.50 क्विंटल गेहूं यहां से भेज भी दिया गया है! और अब शेष गेहूं तुलाई 4186 क्विंटल हमारे पास परिसर में स्टॉक है, जिसमें कुल गेहूं की बोरीया 8374 है! शेष 320 किसान है जिनके गेहूं तुलना अभी बाकी है,इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर कर्मेंद्र जी सोलंकी, शाखा प्रबंधक दिनेश खतेडीया, आईदान चोयल, ऑपरेटर भारत सिंह राठौर , हरेंद्र सिंह राठौर, चौकीदार राधेश्याम बेरागी उपस्थित थे।
Tags
jhabua

