घर में लगी अचनाग आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
बामनिया (प्रितेश जैन) - नारेला रोड पर स्थित किरानावईसायी दीपक कुमार पटेल जिसकी घर दुकान एक है मकान के ऊपर हीसे में लगी सबसे पहले पड़ोसी नमन जी मुथा ने देखा सबको इकठ्ठा कर आग बुजाने में लग गए गाँव के लोगो का विसेस सहयोग रहा ही किंतु कुछ लोगो ने अपनी जान की परवाह नहीं कीये बुजाने लग गए घ्यनशाय भयी गुज्जर लोकेन्द्र कटकानी गुड़ु राठौड़ पंकज भाई मनोज वोरा शवपनिल वागरेचा इन लोगो की मदद से फायर आने तक लगभग आदी आग पर काबू पालिया गया था पर आग कीस कारण लगी पता नही लगी ।
Tags
jhabua


