बारिश के चलते मकानों में हुवे नुकसान का मौका मुआयना करने पहुंचे विधायक पटेल | Barish ke chalte makano main hue nuksan ka moka muaena

बारिश के चलते मकानों में हुवे नुकसान का मौका मुआयना करने पहुंचे विधायक पटेल

बारिश के चलते मकानों में हुवे नुकसान का मौका मुआयना करने पहुंचे विधायक पटेल

आलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी)  - जिले के सोंडवा विकासखंड के ग्राम मथवाड में बीती रात बारिश के कारण 20 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। विधायक मुकेश पटेल को कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी दी। गुरुवार को विधायक पटेल ने मथवाड के मकडम्बा फलिया, उलवा फलिया, जमनिया फलिया और पटेल फलिया में मौका मुआयना किया। बारिश के कारण कई मकान के पतरे और कवेलु ढह गए। विधायक पटेल ने तुरंत कलेक्टर सुरभि गुप्ता से चर्चा कर पटवारी से मौका मुआयना करवाकर पीडितों के प्रकरण बनाकर जल्द से जल्द राहत राशि दी जाने की बात कही। विधायक पटेल ने सभी पीडितों के घर घर जाकर नुकसानी को देखा और पटवारी को निर्देशित किया कि कोई भी मकान नहीं छूटना चाहिए। सभी मकानों बराबर नपती करके उचित मुआवजा राशि दिलवाएं। विधायक पटेल ने विधायक ने स्वेच्छानुदान के तहत पीडित ग्रामीणों को आर्थिक सहायता की घोषणा की। इस दौरान मथवाड सरपंच कमला भाई, हरदास भाई लाल सिंह, नानकिया भाई, सोनू वर्मा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post