विश्व हिंदू परिषद प्रवासी मजदूरों को करा रहे भोजन | Vishv hindu parishad pravasi majdooro ko kara rhe bhojan

विश्व हिंदू परिषद प्रवासी मजदूरों को करा रहे भोजन

विश्व हिंदू परिषद प्रवासी मजदूरों को करा रहे भोजन

आमला (रोहित दुबे) - कोरेना संकट की घड़ी में विश्व हिंदू परिषद द्वारा हाइवे से जाने वाले प्रवासी मजदूरों की जलपान व भोजन की व्यवस्था व राशन की व्यवस्था की जा रही है ।गौरतलब होगा कि जिले में हाइवे मिलानपुर टोल पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आवाजाही करने वाले प्रवासी मजदूरों को भोजन करवाकर राशन पैकेट वितरण किये गए । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बेतूल के कृष्णकांत गावंडे ने बताया द्वारा प्रतिदिन फोरलेन पर आने जाने वाले लोगों को भोजन कराया जा रहा है उसी के अंतर्गत बीती रात 11:00 बजे हैदराबाद से गोरखपुर उत्तर प्रदेश की ओर 8 लोग परिवार सहित मिलानपुर प्रतीक्षालय में रुके उन्हे भोजन कराया गया।और सभी आने जाने वाले लोगो की जलपान भोजन सेवा हम सभी कार्यकर्ताओ द्वारा निरन्तर की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post