एक कदम गाँव की ओर मुहिम में आकास एवं अजाक्स सदस्य अजनार परिवार ने अपने ग्राम में दिखाई मानवता | Ek kadam ganv ki or muhim main akas evam ajaks sadasy ajnar parivar

एक कदम गाँव की ओर मुहिम में आकास एवं अजाक्स सदस्य अजनार परिवार ने अपने ग्राम में दिखाई मानवता

एक कदम गाँव की ओर मुहिम में आकास एवं अजाक्स सदस्य अजनार परिवार ने अपने ग्राम में दिखाई मानवता

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - अजाक्स-आकास अलीराजपुर द्वारा जिले के ग्रामो में कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमन्दो के लिए आवश्यक  खाद्ययन एवं किराना सामग्री का वितरण व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में 26 मई को उदयगढ़ विकासखण्ड के  ग्राम कालुवाट में अजनार  परिवार की तरफ से एक कदम गांव की और स्लोगन का अनुसरण करते हुए गांव के भूमिहीन, निःसहाय, निर्धन वर्ग के एससी, एसटी समुदाय के  चिन्हांकित 25 परिवारो को आवश्यक सामग्री में मीठा तेल, शक्कर, प्याज , लाल मिर्च, धनिया पावडर, हल्दी पावडर, चायपत्ती आदि का वितरण आकास एवं अजाक्स प्रतिनिधि सुरेश अजनार ( स्वास्थ्य विभाग) एवं उनके भाई मुकेश अजनार (सहायक प्राध्यापक) रूपेश अजनार और इडलसिंह मण्डलोई द्वारा किया गया। गाँव के पढ़े लिखे व कर्मचारी अधिकारी बनने के बाद वैश्विक महामारी के इस दौर में जरूरतमंद परिवारों को सहायता करने पर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशियो की झलक देखते ही बन रही थी, ओर इस पहल एवं समाजहित के कार्य की सभी ने प्रसंशा की। अजाक्स जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्रसिंह भयडिया ने कहा कि इस मुहिम में सोशल डिस्टेंस के साथ ही इस महामारी से बचने के लिए आवश्यक उपायों का प्रचार-,प्रसार के लिए  एक दिन का समय निकाल कर हम सभी पढ़े-लिखे लोग अजनार परिवार के कार्य से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए। आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर ने कहा कि वास्तव में अजनार परिवार ने जो समाजहित  का कार्य किया है वह तारीफ के काबिल है, जितनी प्रसंशा की जावे उतनी कम है। इसी प्रकार सभी सगाजन अपने अपने गांव के पड़े लिखे व कर्मचारी-अधिकारी गांव में जाकर एक कदम गाँव की ओर मुहिम का हिस्सा बनेओर राहत सामग्री के वितरण के साथ ही जनजाग्रति का कार्य करने की अपील सभी से की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post